top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

founder of the IMA Mansoor Khan was arrested on Friday morning

पोंजी घोटाला: इस्लामिक बैंक फ्रॉड मंसूर खान गिरफ्तार, ED कर रही है पूछताछ

📷

हाईलाइट

  • पोंजी घोटाला मामले में IMA के संस्थापक मंसूर खान गिरफ्तार

  • इस्लामिक बैंक के नाम पर हजारों लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप

  • मंसूर खान से ईडी कर रही है पूछताछ

आई मॉनिटरी अडवाइजर (IMA) पोंजी घोटाला मामले में IMA के संस्थापक मंसूर खान को शुक्रवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ के लिए उसे दिल्ली के स्थित ED कार्यालय ले जाया गया। ईडी उसे हिरासत में लेकर अब पूछताछ में जुटी है। मंसूर पर इस्लामिक बैंक के नाम पर हजारों लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। पोंजी स्कीम एक तरह की धोखाधड़ी है, जिसमें निवेशकों को लुभाने के लिए नए निवेशकों से लिए गए पैसे पुराने निवेशकों को लाभ के तौर पर दे दिया जाता है। मंसूर खान पर इस्लामिक बैंक के नाम पर हजारों लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/the-founder-of-the-ima-mansoor-khan-was-arrested-on-friday-morning-73554


5 views0 comments

Comments


bottom of page