प्रस्ताव: फिनलैंड की PM सना मारिन बोलीं-हफ्ते में 4 दिन 6 घंटे होगा काम, इससे बढ़ेगा प्रोडेक्शन
📷
हाईलाइट
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का नया प्रस्ताव
कर्मचारियों को हफ्ते में 4 दिन 6 घंटे करना होगा काम
इस कार्यशैली से बढ़ेगा प्रोडेक्शन, परिवार को भी दे पाएंगे समय- PM मारिन
महीनेभर पहले ही फिनलैंड में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं सना मारिन ने हफ्ते में चार दिन और रोज 6 घंटे काम का प्रस्ताव लाकर सबको चौंका दिया। सोमवार को कैबिनेट की पहली बैठक में लचीले कामकाज का प्रस्ताव पेश करते हुए मारिन ने कहा- ‘देश में अब राेज 8 घंटे और हफ्ते में 5 दिन काम करने की जरूरत नहीं होगी। इससे बचने वाले समय को लोग परिवार और प्रियजनों के बीच बिताएं। इससे परिवार तो मजबूत होगा ही, देश की उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी।’
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/four-day-working-week-and-six-hour-shifts-to-be-introduced-in-finland-prime-minister-sanna-marin-102298
Comments