फ्रांस की कार कंपनी Renault दुनियाभर में 15,000 लोगों की करेगी छंटनी
हाईलाइट
समूह की उत्पादन क्षमता को 2019 में 40 लाख वाहन से संशोधित कर 2024 तक 33 लाख किया जाएगा
समूह के कर्मचारियों की संख्या 1,80,000 है
कंपनी ने मोरक्को और रोमानिया में क्षमता वृद्धि की योजना भी टाल दी है
फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर 15,000 नौकरियां समाप्त किये जाने की घोषणा की। कंपनी ने अगले तीन साल में लागत में 2 अरब यूरो की कमी करने की योजना बनायी है, यह कदम उसी का हिस्सा है। रेनो ने कहा कि फ्रांस में 4,600 नौकरियां जबकि अन्य देशों में 10,000 से अधिक रोजगार में कटौती की जाएगी। कंपनी ने कहा कि समूह की उत्पादन क्षमता को 2019 में 40 लाख वाहन से संशोधित कर 2024 तक 33 लाख किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/french-car-company-renault-will-cut-15000-jobs-globally-133046
コメント