French open 2019: djokovic and serena entered in the third round
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 31, 2019
- 1 min read
French open 2019: जोकोविच-सेरेना तीसरे राउंड में, सिमोन उलटफेर का शिकार
📷
हाईलाइट
जोकोविच का तीसरे राउंड में मुकाबला इटली के सालवाटोरे कारुसो से होगा
सेरेना का तीसरे राउंड में मुकाबला हमवतन सोफिया केनिन से होगा
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने गुरुवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड के मैच में स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन को 6-1, 6-4, 6-3 से मात देकर तीसरे राउंड में अपनी जगह बनाई। अब जोकोविच का तीसरे राउंड में मुकाबला इटली के सालवाटोरे कारुसो से होगा। वर्ल्ड नंबर-147 सालवाटोरे ने वर्ल्ड नंबर-33 फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 6-1, 6-2, 6-4 से मात देकर बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरे राउंड में प्रवेश किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/french-open-2019-novak-djokovic-and-us-serena-williams-entered-in-the-third-round-69303
コメント