French open: Rafael Nadal won the French Open title for 12th time
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 10, 2019
- 1 min read
French open 2019: नडाल ने 12वीं बार टूर्नामेंट का खिताब जीता, फाइनल में थीम को हराया
📷
हाईलाइट
नडाल ने 12वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता
नडाल एक ही ग्रैंड स्लैम का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। नडाल ने 12वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के डोमिनिक थीम को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से मात देकर खिताब पर कब्जा किया है। इस जीत के साथ वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने वर्ल्ड नंबर-4 थीम के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 9-4 कर दिया है। नडाल ने पिछले साल भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में थीम को हराकर ही खिताब जीता था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/french-open-2019-rafael-nadal-won-the-french-open-title-for-12th-time-70194
Comments