top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Fuel companies have increased petrol 74 and diesel by 68 paise

तेल कंपनियों ने बढ़ाए दाम, पेट्रोल 74 और डीजल 68 पैसे महंगा

📷

हाईलाइट

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार नौवें दिन भी इजाफा

  • पिछले 9 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 74 और डीजल में 68 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई है

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 71 रुपये 77 पैसे और डीजल 66 रुपये 64 पैसे प्रति लीटर महंगा

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है। पिछले 9 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 74 और डीजल में 68 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं आज (सोमवार) को पेट्रोल पर 10 पैसे और डीजल पर 14 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 71 रुपये 77 पैसे और डीजल 66 रुपये 64 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/fuel-companies-have-increased-petrol-74-and-diesel-by-68-paise-68948


3 views0 comments

Comments


bottom of page