Fuel Price: Crude oil rolled to 18-year low, learn petrol and diesel prices
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 31, 2020
- 1 min read
Fuel Price: 18 साल के निचले स्तर पर लुढ़का कच्चा तेल, जानें पेट्रोल और डीजल के दाम
हाईलाइट
पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार 15वें दिन भी स्थिर है
दिल्ली में पेट्रोल 69.59 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है
डीजल दिल्ली में कीमत 62.29 रुपए प्रति लीटर है
कोरोनावायरस का प्रकोप पूरी दुनिया झेल रही है, अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल बाजार पर भी इसका बढ़ा असर हुआ है। विदेशी बाजार में कच्चा तेल 18 साल के निचले स्तर जा पहुंचा है। रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग कम होने और उत्पादन में बढ़ोतरी से कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में घरेलू बाजार पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार 15वें दिन भी स्थिर हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/fuel-price-crude-oil-rolled-to-18-year-low-learn-petrol-and-diesel-prices-118361
Comentários