Fuel Price: Petrol 5 and Diesel 6 become cheaper, know today's price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 22, 2019
- 1 min read
Fuel Price: पेट्रोल 5 और डीजल 6 पैसे हुआ सस्ता, जानें आज के दाम
📷
हाईलाइट
लगातार पांच दिनों बाद पेट्रोल की कीमत में कटौती हुई
पेट्रोल इस माह करीब 1 रुपए से अधिक सस्ता हुआ
बीते दिनों पेट्रोल की अपेक्षा डीजल के दाम में कटौती हुई
पेट्रोल के दाम में लगातार पांच दिनों तक स्थिरता रहने के बाद एक बार फिर गिरावट आई है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार (22 अक्टूबर) सुबह पेट्रोल और डीजल के रेट में कटौती की है। इनमें पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे जबकि डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/fuel-price-petrol-5-and-diesel-6-become-cheaper-know-todays-price-90483
Comments