Fuel Price: Price of petrol- diesel increased in lockdown, BS-6 fuel supply started
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 2, 2020
- 1 min read
Fuel Price: पेट्रोल- डीजल की लॉकडाउन में यहां बढ़ी कीमत, जानें आज की कीमत

हाईलाइट
कोलकाता में बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत
कोलकाता में पेट्रोल 73.30 और डीजल 65.62 रुपए /l है
बीते 17 दिनों से कंपनियों ने नहीं बदले पेट्रोल डीजल के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है, ऐसे में घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत बीते 17 दिनों से स्थिर बनी हुई हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज (02 अप्रैल, गुरूवार) सुबह भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/fuel-price-price-of-petrol-diesel-increased-in-lockdown-bs-6-fuel-supply-started-118866
Comments