Fuel Price: Relief from rising petrol prices, know the today's price
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 13, 2019
- 1 min read
Fuel Price: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आज मिली राहत, जानें दाम
📷
हाईलाइट
मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 10 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी
लगातार पांच दिनों तक पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली
डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी
पेट्रोल की कीमतों में लगातार पांच दिनों से जारी बढ़ोतरी से आज (13 नंबर) राहत मिली है। बुधवार सुबह भारतीय तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल और डीजल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। यानी कि पेट्रोल और डीजल पुराने दामों पर उपलब्ध होंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/fuel-price-relief-from-rising-petrol-prices-know-the-todays-price-93792
Comentários