top of page

G. Sathiyan and Archana Kamath bags Gold medal of mixed doubles

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jul 22, 2019
  • 1 min read

कॉमन्वेल्थ टेटे चैंपियनशिप: साथियान-अर्चना की जोड़ी ने जीता गोल्ड

📷

हाईलाइट

  • साथियान-अर्चना की जोड़ी ने फाइनल में कोइन-झुआन की जोड़ी को 3-0 से हराया

भारत के जी साथियान और अर्चना कामथ की जोड़ी ने रविवार को 21वें कॉमन्वेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। साथियान और अर्चना की जोड़ी ने मिक्स डबल्स के फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के पेंग यु इन कोइन और गोइ रूई झुआन की जोड़ी को 3-0 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता। इस जीत के साथ ही साथियान और अर्चना ने अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला की हार का बदला भी चुकता कर लिया है। सिंगापुर की जोड़ी ने सेमीफाइनल में शरत और श्रीजा को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।




Comments


bottom of page