top of page

Gauri Khan Arrived Ambani Residence Antilia & Designs Bar Lounge

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 8, 2019
  • 1 min read

गौरी खान ने डिजाइन किया एंटीलिया का बार लाउंज, नीता संग शेयर की फोटो

📷

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान हालही में अंबानी निवास एंटीलिया पहुंची। दोनों ने एक प्रोजेक्ट पर साथ मिलकर काम किया। नीता अंबानी ने गौरी से अपने घर का बार लाउंज डिजाइन कराया। गौरी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया। इस फोटो में वे नीता अंबानी के साथ सोफा पर बैठी नजर आ रही हैं।

 

फोटो को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा कि "एंटीलिया में इस जगह पर काम करना वाकई एक अतुल्य अनुभव था। ये निश्चित रूप से हमारे टॉप प्रोजेक्ट्स में से एक रहा। नीता और डिजाइन के लिए उनकी रुचि के साथ काम करना सही में इंस्पायरिंग रहा।" बता दें उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर ​एंटीलिया, एशिया का सबसे मंहगा घर है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/gauri-khan-arrived-in-ambani-residence-antilia-and-designs-bar-lounge-67279


Comments


bottom of page