Gautam Gambhir Said, Expect Kohli, Rohit to groom youngsters like Dhoni did
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 4, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: गंभीर बोले- उम्मीद है कोहली-रोहित पूर्व कप्तान धोनी की तरह युवा खिलाड़ियों को तराशेंगे

हाईलाइट
गंभीर को उम्मीद- कोहली और रोहित उसी तरह युवा खिालाड़ियों को तराशेंगे जिस तरह से धोनी ने तराशा था
गंभीर ने कहा, आज के समय में युवा क्रिकेटर, चाहे वो शुभमन गिल हों या संजू सैमसन उन्हें भी समर्थन मिलना चाहिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को उम्मीद है कि, टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा उसी तरह युवा खिलाड़ियों को तराशेंगे जिस तरह से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तराशा था। गंभीर ने रोहित का उदाहरण देते हुए कहा कि, वह टीम से अंदर-बाहर हो रहे थे लेकिन धोनी को उनकी काबिलियत में यकीन था और धोनी का समर्थन करना अंतत: उनके लिए फायदेमंद रहा। क्योंकि आज रोहित सीमित ओवरों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/gautam-gambhir-said-expect-kohli-rohit-to-groom-youngsters-like-dhoni-did-126708
Comentários