top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Gemini Sankranti festival Celebrating today, know its importance

आज मनाया जा रहा है #मिथुनसक्रांति का त्यौहार, जानें इसका महत्व


सूर्यदेव एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उस दिन को #सूर्य की #संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि सक्रांति का पर्व सूर्यदेव की आराधना के लिए महत्वपूर्ण होता है। देखा जाए तो सालभर में कुल 12 सक्रांति आती हैं, इनमें से एक है मिथुन संक्रांति। यह हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण धार्मिक पर्वों में से एक है। यह पर्व #वर्षाऋतु के आगमन के उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो कि आज 15 जून शनिवार को मनाया जा रहा है।

4 views0 comments

Comentários


bottom of page