General Motors के 50 हजार श्रमिकों की हड़ताल, 2007 के बाद ऐसा पहली बार हुआ
📷
हाईलाइट
कंपनी की बातचीत विफल होने के बाद की हड़ताल
अमेरिका में 12 साल बाद ऑटो सेक्टर में पहली हड़ताल
49,000 कर्मचारी हड़ताल पर रहने की घोषणा की थी
अमेरिका में General Motors के करीब 50,000 श्रमिकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रमिकों के वेतन व शर्तों को लेकर यूनियन के साथ दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी की बातचीत विफल होने के बाद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया। अमेरिका में 2007 के बाद ऑटो सेक्टर में होने वाली ये पहली हड़ताल है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/general-motors-almost-50-thousand-workers-strike-learn-the-reason-85094
Comments