गुलाम नबी के बदले सुर, बोले- कांग्रेस को मिलना चाहिए सरकार चलाने का मौका
📷
हाईलाइट
विपक्षी दलों की सर्वसम्मती से अगला प्रधानमंत्री बनाने की बात कहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने सुर बदल लिए हैं।
इससे पहले आजाद ने कहा था कि हम पहले स्पष्ट कर चुके हैं कि कांग्रेस के पक्ष में सहमति बनेगी तभी हम कोई नेतृत्व स्वीकार करेंगे, लेकिन हमारा लक्ष्य तब भी एनडीए को सत्ता में आने से रोकना होगा।
कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस चुनाव में पार्टी अपने दम पर 273 सीट हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।
विपक्षी दलों की सर्वसम्मति से अगला प्रधानमंत्री बनाने की बात कहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने सुर बदल लिए हैं। बयान बदलते हुए आजाद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस को पीएम पद में दिलचस्पी नहीं है या हम इसके लिए दावा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं और अगर पांच साल सरकार चलानी है तो हमे मौका मिलना चाहिए। गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस नेता आजाद ने इससे पहले कहा था कि हमारा केवल एक लक्ष्य है, NDA को सत्ता से हटाना।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/ghulam-nabi-azad-congress-should-given-a-chance-for-government-68130
Comments