Giriraj Singh controversial comment against muslim community
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 25, 2019
- 1 min read
हाईलाइट
अपने भड़काऊ बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले #केंद्रीयमंत्रीगिरिराजसिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। बिहार के #बेगूसरायसीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने #पार्टीअध्यक्षअमितशाह के सामने मंच से मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी दी है। गिरिराज सिंह ने कहा, अगर कब्र के लिए तीन हाथ जमीन चाहिए तो इस देश में वंदे मातरम गाना होगा और #भारतमाताकीजय भी बोलना होगा।
बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में गिरिराज सिंह ने कहा, गिरिराज सिंह ने ये भी कहा, कुछ लोग बिहार की धरती को रक्तरंजित करना चाहते हैं, सांप्रदायिक आग फैलाना चाह रहे हैं, लेकिन BJP जब तक है न बिहार में ऐसा होगा और न बेगूसराय की धरती पर वे ऐसा होने देंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/giriraj-singh-controversial-comment-against-muslim-community-over-vande-mataram-66144
Comentarios