Global Hunger Index: भुखमरी में PAK से पीछे हुआ भारत, 102वें स्थान पर पहुंचा
📷
हाईलाइट
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत पिछड़ा
117 देशों की रैंकिंग में 102वें स्थान पर
सीरियस हंगर कैटेगरी में भारत
भारत आज एक नए विकास की ओर बढ़ रहा है लेकिन एक रिपोर्ट पर भारत की प्रगति को आइना दिखा रही है। भारत में लोगों को एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है। यहां प्रतिदिन 19 करोड़ 40 लाख लोग भूखे पेट सोते हैं। ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत 117 देशों की रैंकिंग में 102वें स्थान पर है। एशिया में भारत की स्थिति कई पड़ोसी देशों से बहुत खराब है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/global-hunger-index-2019-report-pakistan-ranking-better-than-india-89530
Bình luận