GoAir Mega Million Sale: Air travel can be done at 899 rupees
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 25, 2019
- 1 min read
GoAir Mega Million Sale: 899 रुपए में कर सकेंगे #हवाईयात्रा
हाईलाइट
#गोएयरमेगामिलियनसेल 27 मई से शुरू होकर तीन दिन तक चलेगी सेल के तहत कंपनी कम किराए पर 10 लाख टिकटों की बिक्री करेगी जून से दिसंबर के बीच यात्रा की तारीख और वक्त चुन सकते हैं यात्री
यदि आप हवाई यात्रा के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन बजट कम है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। दरअसल सस्ती दर पर हवाई यात्रा उपलब्ध कराने वाली GoAir एयरलाइन ने अपनी GoAir Mega Million Sale की घोषणा कर दी है। जिसमें #फ्लाइट का किराया 899 रुपए से शुरू हो रहा है। इस सेल के तहत कंपनी कम किराए पर 10 लाख सीटों को बिक्री के लिए रखेगी।
Comments