Google Jump Virtual Reality प्लेटफॉर्म होगा बंद, जानें वजह
📷
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन और टेक्नोलॉजी कंपनी Google अपने Jump Virtual Reality प्लेटफॉर्म को बंद करने वाली है। प्लेटफार्म बंद होने की सबसे बड़ी वजह यूजर्स का लगातार कम होना माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ समय में इसके यूजर्स की संख्या में तेजी से कमी आई है। यही सबसे बड़ा कारण है कि Google ने अब इसे बंद करने का निर्णय कर लिया है। कंपनी इसी साल जून के आखिर तक इस सेवा को हमेशा के लिए बंद कर देगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/google-jump-virtual-reality-platform-will-stop-these-is-reason-68360
Comments