top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Government will implement common test system for admission in college

कॉलेज में एडमिशन के लिए देना होगा कॉमन टेस्ट, कट ऑफ सिस्टम बंद !

📷

हाईलाइट

  • 12 वीं पास करने के बाद कट ऑफ के आधार पर नहीं मिलेगा एडमिशन

  • एडमिशन के लिए कॉमन टेस्ट सिस्टम लागू करेगी सरकार

  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस प्रस्ताव को जल्द ही अमल में लाएगा

अब बाहरवीं कक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को अलग-अलग कॉलेजों में दाखिले (Admission) के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी। देश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में दाखिले के लिए एक कॉमन टेस्ट देना होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस प्रस्ताव को जल्द ही अमल में लाएगा। इसे अंतिम रूप देने के लिए एक हाई लेवल कमिटी गठित होगी। सूत्रों के अनुसार कॉमन टेस्ट के स्वरूप को मंजूरी मिल चुकी है। अब कट ऑफ का पुराना सिस्टम बंद होगा। बता दें कि नई एजुकेशन पॉलिसी के ड्राफ्ट में भी इस बात का जिक्र था।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/government-will-implement-common-test-system-for-admission-in-college-85346


7 views0 comments

Comments


bottom of page