Tour: राम भक्तों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, अयोध्या से रामेश्वर तक के तीर्थ स्थलों के कराएगी दर्शन
हाईलाइट
पर्यटक ट्रेन 'श्री रामायण एक्सप्रेस' के जरिए होगी यात्रा
16 रातों और 17 दिनों में भक्तों को कराए जाएगी यात्रा
ट्रेन में शुद्ध शाकाहारी और व्रत के भोजन की व्यवस्था होगी
चैत्र नवरात्रि का पर्व आने को है, फिलहाल हिन्दू पंचांग का आखिरी माह फाल्गुन चल रहा है ऐसे में देखा जाए तो महज एक माह ही चैत्र नवरात्रि के लिए शेष है। जब मां दुर्गा की आराधना शुरू होगी, वहीं नवरात्रि के नौंवे दिन राम नवमी का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष यह पर्व खास होने जा रहा है और इसे खास बनाएगी भारतीय रेलवे। दरअसल चैत्र नवरात्रि में इस साल भारतीय रेलवे राम भक्तों को बड़ी सौगात देने जा रही है। जिसके तहत श्रीराम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन करने की इच्छा को पूरा किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/great-gift-of-the-railway-for-ram-devotees-irctc-will-make-pilgrimage-visits-110918
コメント