top of page

Great welcome for the new CM of State Kamal Nath in Chhindwara

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Dec 30, 2018
  • 1 min read

छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ का हुआ भव्य स्वागत

Great welcome for the new CM of State Kamal Nath in Chhindwara

प्रदेश में 15 साल के सियासी वनवास के बाद कांग्रेस की वापसी कराने वाले सीएम कमलनाथ रविवार को छिन्दवाड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी कर्मभूमि पहुंचे कमलनाथ का पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों नें जोरदार स्वागत किया। बता दें कि यह पहला मौका होगा जब कमलनाथ शिकारपुर स्थित अपने आवास पर नया साल मनाएंगे।

छिन्दवाड़ा से है पुराना रिश्ता

प्रदेश के नव नियुक्त मुखिया कमलनाथ रविवार को दोपहर 12.40 बजे छिन्दवाड़ा हवाई पट्टी पहुंचे। जहां उनका जमकर स्वागत हुआ। नाथ हवाई पट्टी के दोनों ओर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिले। मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि उनका छिन्दवाड़ा से पुराना रिश्ता है। यहां की जनता ने हमेशा सम्बल दिया है। उन्होंने ही मुझे सीएम बनाया। छिन्दवाड़ा के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूँ। ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ अपनी छिंदवाड़ा यात्रा के दौरान कई योजनाओं की घोषणाओं कर सकते हैं। इस दौरान वे करीब 22 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

हनुमान जी के भक्त हैं कमलनाथ

सौसर निवासी अनंता हनुमान भी छिन्दवाड़ा हवाई पट्टी पहुंचे। अनंता भोपाल में हुए शपथ ग्रहण समारोह में भी ऐसे ही पहुंचे थे। उनके अनुसार कमलनाथ हनुमान भक्त है इसलिये वह उनसे ऐसे ही मिलते हैं। Source: https://www.bhaskarhindi.com/news/great-welcome-for-the-new-cm-of-state-kamal-nath-in-chhindwara-56292

留言


bottom of page