Gujarat Minister Ganpat Vasava Compares Rahul Gandhi to Puppy
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 21, 2019
- 1 min read
गुजरात: मंत्री गणपत वसावा का विवादित बयान, कुत्ते के बच्चे से की राहुल की तुलना
📷
हाईलाइट
गुजरात के मंत्री गणपत वसावा ने राहुल गांधी पर की अभद्र टिप्पणी।
गणपत वसावा ने राहुल की तुलना कुत्ते के बच्चे से की।
#चुनावआयोग की सख्ती के बाद भी #चुनावप्रचार के दौरान राजनेता लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। अब गुजरात के मंत्री गणपत सिंह वसावा ने #कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की है। हालांकि इस विवादित बयान को लेकर उनकी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ही नहीं बल्कि गुजरात के #मुख्यमंत्रीविजयरूपाणी ने भी निंदा की है। रूपाणी ने उन्हें संयम बरतने की सलाह भी दी है।
दरअसल शनिवार को बीजेपी की ओर से आयोजित एक सभा में गुजरात सरकार के मंत्री गणपत वसावा ने कहा, पीएम मोदी और राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा- 'जब #पीएममोदी खड़े होते हैं तो वह गुजरात के शेर जैसे लगते हैं, लेकिन जब राहुल गांधी कहीं पर खड़े होते हैं तो लगता है जैसे कोई कुत्ते का बच्चा अपनी पूंछ हिला रहा हो। उन्हें पाकिस्तान या चीन कोई भी रोटी देगा तो वह वहां चले जाएंगे।'
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/gujarat-minister-ganpat-vasava-compares-rahul-gandhi-to-puppy-65757
Comentarios