गुरु नानक देव जयंती 2020: बचपन से प्रखर बुद्धि के स्वामी थे गुरु नानक, जानें उनके बारे में
कार्तिक मास की पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती के रूप में धूम धाम से मनाया जाता है, जो कि आज 30 नवंबर को है। गुरु नानक जयंती को गुरुपर्व भी कहा जाता है। गुरु नानक देव सिखों के 10 गुरुओं में से पहले गुरु होने के अलावा सिख धर्म के संस्थापक भी हैं, उन्हीं के जन्मदिवस को गुरु नानक जयंती के रूप में मनाया जाता है। गुरु नानक साहेब का जन्म कार्तिक पूर्णिमा पर हिन्दू शक संवत् 1527 में 15 अप्रैल सन 1469ईस्वी राय भोई की तलवंडी में हुआ, वर्तमान में ननकाना साहिब, पंजाब, जो अब पाकिस्तान में है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/guru-nanak-dev-jayanti-2020-know-about-his-life-190089
Comments