Guru TegBahadur jayanti Is On 24th April 2019 Know About His Life
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 21, 2019
- 1 min read
सिक्खों के नौवें धर्म महान गुरु तेगबहादुर साहब की जयंती 24 अप्रैल को
📷
#सिखधर्म के #नौवेंधर्मगुरु #तेगबहादुरजी का जन्म वैशाख कृष्ण पक्ष की पंचमी को संवत 1678 में पंजाब के अमृतसर शहर में गुरु हरगोबिन्द साहिब के घर में हुआ था। वैशाख कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि इस बार 24 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन उनका #जन्मोत्सव देश के अनेक स्थानों पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। गुरु तेगबहादुर जी का जन्मोत्सव ‘#गुरुतेगबहादुरजयंती’ के रूप में मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर देश-विदेश के गुरुद्वारों में भव्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ #गुरुग्रंथसाहिब का पाठ किया जाता है एवं सामूहिक भोज-लंगरादी का आयोजन किया जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/guru-teg-bahadur-jayanti-is-on-24th-april-2019-know-about-his-life-65764
Comments