Hagibis storm killed 35 in Japan, Indian Navy sends two warships
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 14, 2019
- 1 min read
जापान में 'हेगीबिस' तूफान ने ली 35 की जान, भारतीय नौसेना ने भेजे दो युद्धपोत
📷
हाईलाइट
जापान में यह 60 सालों में सबसे विनाशकारी तूफान है
तूफान से 35 लोगों की मौत, 100 से अधिक लोग घायल
भारतीय नौसेना ने जापान की मदद के लिए दो युद्धपोत भेजे
जापान की राजधानी भयंकर तूफान ‘हेगीबिस’ से जू रही है, इस तूफान का असर देश के अन्य हिस्सों में भी है। इस प्रलयकारी तूफान ने अब तक 35 लोगों की जान ले ली है, वहीं 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जबकि 16 लोग लापता हैं। भारी बारिश के कारण आई इस बाढ़ में टोक्यो समेत कई शहरों में पानी भर गया है। इससे निपटने के लिए यहां बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/hagibis-storm-killed-35-in-japan-indian-navy-sends-two-warships-89215
Comments