लोकतंत्र के जज्बे को सलाम - दोनों हांथों से दिव्यांग छात्रा के पैर की उंगली में लगाई अमिट स्याही
📷
#दुनिया के सबसे बड़े #लोकतांत्रिकदेशभारत के लोकतंत्र का पूरी दुनिया लोहा मान चुकी है। यह यूं ही नहीं हो गया है बल्कि हमारे लोकतंत्र में ऐसी खूबियां हैं जिसके कारण सभी इसे सलाम करते है। ऐंसा ही एक नजारा यहां जबलपुर के एक #पूलिंगबूथ में देखने को मिला जहां दोनों हांथों से #दिव्यांग एक #इंजीनियरिंगछात्रा ने न केवल मतदन किया बल्कि #पीठासीनअधिकारी ने जमीन पर बैठकर इस बेटी के पैर की उंगली में अमिट स्याही लगाई। श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा भवानी यादव,जिसके दोनों हाथ नहीं है। भवानी ने अन्जुमन स्कूल के पोलिंग बूथ में मतदान किया। #पीठासीनअधिकारी ने जमीन पर बैठ कर भवानी के पैर की उंगली में अमिट स्याही का निशान लगाया। अपनी पसंद का #सांसद चुनने भवानी ने मां के सहयोग से वोट डाला।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/handicap-girl-caste-her-vote-polling-staff-mark-ink-on-foot-66591
Комментарии