Happy Birthday Sachin Tendulkar: Master Blaster turns 46th today
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 24, 2019
- 1 min read
#HappyBirthdaySachin : आज क्रिकेट के 'भगवान' का #46वांजन्मदिन, जानें खास बातें
📷
हाईलाइट
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज 46वां जन्म दिन
#क्रिकेटजगत के भगवान माने जाने वाले भारत के #पूर्वमहानखिलाड़ी #मास्टरब्लास्टरसचिनतेंदुलकर आज 46 साल के हो गए हैं। भारत रत्न से सम्मानित सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म मुंबई में 24 अप्रैल 1973 में हुआ था। देश का नाम रोशन करते हुए सचिन ने अपने #क्रिकेटकरियर में कई सारे बड़े-बड़े #रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए हैं। जिन्हें अब शायद ही कोई तोड़ पाएगा। सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उनके नाम 100 शतक दर्ज हैं। #इंटरनेशनलक्रिकेट में 100 सेंचुरी जड़ने वाले तेंदुलकर दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। #सचिनराज्यसभासांसद भी रह चुके हैं। इसके अलावा सचिन को #इंडियनएयरफोर्स के #ग्रुपकैप्टन के सम्मान से भी नवाजा गया है।
सचिन ने #अंतरराष्ट्रीयक्रिकेट में साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 15 रन की पारी खेली थी, लेकिन यही वो दिन था जब क्रिकेट की किताब में एक अध्याय ऐसा जुड़ा, जिसका कभी अंत नहीं हो सकता। सचिन ने अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में खेला था। इस मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/happy-birthday-sachin-tendulkar-master-blaster-turns-46th-today-66041
Comments