Happy Father Day 2019: History About This Day and Celebration Tips
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 16, 2019
- 1 min read
Father's Day: ऐसे बनाएं इस दिन को खास, साल 1908 में मनाया गया था पहला #फादर्सडे
पिता, हर इंसान की जिंदगी से जुड़ा वह शख्स, जिसके बारे में शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। #पिता बच्चे के लिए उस पेड़ की छांव की तरह हैं, जिसकी छांव हमेशा अपने बच्चों पर बनीं रहती है। पिता का न दिखाई देने वाला प्यार ही, बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हैं। उन्हें इस दुनिया में जीना सिखाता हैं। जिंदगी भर पिता अपनी जरूरतों में से कटौती कर, अपने बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करता है। ताकि उसके बच्चों को तकलीफ न हो। वह इस संसार रूपी घने जंगल में चैन से रह सके। पिता के इसी त्याग और प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को #फादर्सडे मनाया जाता है। दुनिया में पहला फादर्स डे पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट शहर में 5 जुलाई 1908 में मनाया गया था।
Commentaires