top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Happy Father Day 2019: History About This Day and Celebration Tips

Father's Day: ऐसे बनाएं इस दिन को खास, साल 1908 में मनाया गया था पहला #फादर्सडे

Happy Father Day 2019

 पिता, हर इंसान की जिंदगी से जुड़ा वह शख्स, जिसके बारे में शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। #पिता बच्चे के लिए उस पेड़ की छांव की तरह हैं, जिसकी छांव हमेशा अपने बच्चों पर बनीं रहती है। पिता का न दिखाई देने वाला प्यार ही, बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता हैं। उन्हें ​इस दुनिया में जीना सिखाता हैं। जिंदगी भर पिता अपनी जरूरतों में से कटौती कर, अपने बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करता है। ताकि उसके बच्चों को तकलीफ न हो। वह इस संसार रूपी घने जंगल में चैन से रह सके। पिता के इसी त्याग और प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को #फादर्सडे मनाया जाता है। दुनिया में पहला फादर्स डे पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट शहर में 5 जुलाई 1908 में मनाया गया था।

3 views0 comments

Comments


bottom of page