Happy New Year 2021: Wishes and Images
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 1, 2021
- 1 min read
भोपाल में कुछ इस अंदाज में हुआ नए साल का Welcome, देखें तस्वीरें

नववर्ष 2021 का लोगों ने बड़ी धूमधाम से स्वागत किया। कोरोना काल की वजह से वंदिशों के बीच बीते 2020 की वजह से लोगों को उम्मीद है कि वह एक नई शुरुआत नई उमंग के साथ करेंगे। कई लोगों के लिए 2020 बहुत अच्छा नहीं रहा। किसी ने अपनो को खोया तो किसी ने अपनी नौकर गवां दी। ऐसे में नववर्ष का लोगों ने बहुत ही पॉजिटिविटी के साथ वेलकम किया। राजधानी भोपाल में भी देर रात तक आतिशबाजी हुई और होटलों में बड़ी मस्ती के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया। वहीं, लोगों ने कामना की कि नए साल में नवीन ऊर्जा एवं दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य प्राप्ति करते हुए प्रगति पथ पर सदैव अग्रसर रहें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/state/news/happynewyear2021-celebration-pictures-200474
Comments