Hariyali Amavasya 2020: A special coincidence this years, know worship method
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 20, 2020
- 1 min read
हरियाली अमावस्या 2020: इतने सालों बाद बना खास संयोग, इस पूजा से दरिद्रता होगी दूर

श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरियाली अमावस्या के रुप में मनाया जाता है। इसे श्रावणी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है, जो कि आज 20 जुलाई को मनाई जा रही है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस बार की अमावस्या बेहद खास है। दरअसल, आज हरियाली और सोमवती अमावस्या का खास संयोग बन रहा है। इससे पहले यह खास संयोग साल 2000 में बना था, जब सोमवती और हरियाली अमावस्या एक साथ पड़ी थीं। वहीं अब यह संयोग 47 साल बाद बना है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/hariyali-amavasya-2020-a-special-coincidence-this-years-know-worship-method-146134
Comments