Hartalika Teej fast: The fast will be on two different dates, Learn auspicious time
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 29, 2019
- 1 min read
हरतालिका तीज व्रत: दो अलग तिथियों में होगा व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
भादो माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को #हरतालिकातीज का पर्व मनाया जाता है। हरियाली तीज, कजरी तीज और करवा चौथ की तरह ही हरतालिका तीज भी सुहागिनों का व्रत है। यह व्रत पति की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए रखा जाता है। इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखकर माता गौरी और भगवान भोले नाथ की आराधना करती हैं। हालांकि कई अविवाहित कन्या भी इक्षित वर को प्राप्त करने के लिए यह व्रत करती हैं।
इस बार जन्माष्टमी की ही तरह हरतालिका तीज की तिथि को लेकरक असमंजस की स्थिति बन गई है। कुछ ज्योतिषों के अनुसार यह व्रत 1 सितंबर को होगा, वहीं कुछ 2 सितंबर को व्रत होने की बात कह रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/hartalika-teej-fast-the-fast-will-be-on-two-different-dates-learn-auspicious-time-82983 #HartalikaTeejFast #HartalikaTeej2019 #HartalikaTeejVrat #HartalikaTeejVratKatha #HartalikaTeejVratImportance #HartalikaTeejVratPooja #DhramNews #Bhaskarhindi
Comentarios