हरतालिका तीज पर लगाएं खूबसूरत और आसान मेहंदी डिजाइन
📷
भारत में अक्सर कुछ खास त्योहारों पर मेहंदी लगाई जाती है और 1 सितंबर को सुहागिनों का त्योहार तीज है, जो भादो माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को हरतालिका तीज के रूप में मनाया जाता है। हरतालिका तीज सुहागिनों का व्रत है यह व्रत पति की लंबी उम्र और मंगल कामना के लिए रखा जाता है। इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखकर माता गौरी और भगवान शंकर की आराधना करती हैं। हालांकि कई कुंवारी लड़कियां भी इक्षित वर की कामना के लिए इस व्रत को करती हैं। साथ ही हरतालिका तीज पर विशेष तौर पर महिलाएं और कुंवारी लड़कियां मेहंदी लगाती हैं। तो चलिए इस खास त्योहार के लिए बताते हैं आपको मेहंदी के कुछ खास डिजाइन्स।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/hartalika-teej-special-beautiful-and-easy-mehndi-design-83201
Comments