Live Updates हरियाणा चुनाव: रुझानों में भाजपा बहुमत से पिछड़ी, त्रिकोणीय सरकार के आसार
📷
हाईलाइट
हरियाणा में 21 अक्टूबर को डाले गए थे वोट भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना शुरू हो चुकी है। पिछले विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतकर भाजपा ने खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनाई थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 15 सीटे आई थी। इनेलो को 19, हरियाणा जनहित कांग्रेस के खाते में दो सीटे आई थी। एग्जिट पोल में भाजपा की जीत का अनुमान जताया गया है। एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 72, कांग्रेस को 8 जबकि अन्य को 10 सीटें दी गई है। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में भाजपा को 71, कांग्रेस को 11 और अन्य को 8 सीटें दी गई है। वहीं आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा को 32-44 सीट, कांग्रेस को 30 से 42 सीटें जीतने का अनुमान है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/haryana-assembly-election-result-2019-live-vote-counting-updates-by-polls-result-90806 #HaryanaAssemblyElectionResult2019 #HaryanaLiveVoteCountingUpdates #PollsResult #BJP #Congress #JJP #HindiNewsWithBhaskarhindi
Comments