HD Kumaraswamy said HD Deve Gowda was a much better PM than Modi
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 20, 2019
- 1 min read
मोदी से बेहतर पीएम थे देवगौड़ा, उनके कार्यकाल में देश में शांति थी: कुमारस्वामी
📷
हाईलाइट
कर्नाटक के #मुख्यमंत्रीएचडीकुमारस्वामी ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर एचडी देवगौड़ा को नरेंद्र मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री बताया है। कुमारस्वामी ने दावा किया है कि, देश की आंतरिक सुरक्षा के मामले में उनके पिता एचडी देवगौड़ा का 10 महीने का कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल से बेहतर था। कुमारस्वामी ने कहा, देवगौड़ा के कार्यकाल में देश में शांति थी और कोई भी आतंकी घटनाएं नहीं हुई थी।
📷
गौरतलब है कि #जनतादलसेक्युलर के #अध्यक्षएचडीदेवगौड़ा 1 जून, 1996 से 21 अप्रैल, 1997 तक एक साल से भी कम वक्त के लिए प्रधानमंत्री बने थे। कुमारस्वामी ने देवगौड़ा को अच्छा शासक बताया और कहा अगर राहुल गांधी पीएम बनते हैं तो जेडीएस सुप्रीमो राहुल को अच्छी तरह शासन करने के लिए सलाह देंगे। उन्होंने कहा, देवगौड़ा अच्छे शासक और अनुभवी इंसान हैं। उनके पास राजनीतिक करियर का अनुभव है। वह बाकी लोगों से बेहतर हैं। उन्होंने पहले ही राहुल गांधी का नाम पीएम के तौर पर सामने रखा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/karnataka-chief-minister-hd-kumaraswamy-said-hd-deve-gowda-was-a-much-better-pm-than-modi-65700
Comments