HDFC बैंक ने लॉकडाउन के दौरान जोड़े ढाई लाख ग्राहक
हाईलाइट
सबसे बड़े घरेलू निजी बैंक ने पिछले 40 दिनों में ढाई लाख नए ग्राहक जोड़े हैं
बैंक ने ऑनलाइन त्वरित बचत खाते खोलने की सुविधा देकर यह ग्राहक हासिल किए हैं
साथ ही ग्राहक को पूरी जानकारी भरने के लिए एक साल का वक्त दिया है
देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद सबसे बड़े घरेलू निजी बैंक ने पिछले 40 दिनों में ढाई लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। बैंक ने ऑनलाइन त्वरित बचत खाते खोलने की सुविधा देकर यह ग्राहक हासिल किए हैं। सूत्रों ने जानकारी दी कि इसके लिए बैंक ने अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) प्रावधानों को सीमित कर दिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/hdfc-bank-nets-2-5-lakh-new-customers-through-instant-account-opening-in-lockdown-135329
Comments