top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

HDFC Bank nets 2 5 lakh new customers through instant account opening in lockdown

HDFC बैंक ने लॉकडाउन के दौरान जोड़े ढाई लाख ग्राहक




हाईलाइट

  • सबसे बड़े घरेलू निजी बैंक ने पिछले 40 दिनों में ढाई लाख नए ग्राहक जोड़े हैं

  • बैंक ने ऑनलाइन त्वरित बचत खाते खोलने की सुविधा देकर यह ग्राहक हासिल किए हैं

  • साथ ही ग्राहक को पूरी जानकारी भरने के लिए एक साल का वक्त दिया है

देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद सबसे बड़े घरेलू निजी बैंक ने पिछले 40 दिनों में ढाई लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। बैंक ने ऑनलाइन त्वरित बचत खाते खोलने की सुविधा देकर यह ग्राहक हासिल किए हैं। सूत्रों ने जानकारी दी कि इसके लिए बैंक ने अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) प्रावधानों को सीमित कर दिया।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/business/news/hdfc-bank-nets-2-5-lakh-new-customers-through-instant-account-opening-in-lockdown-135329


6 views0 comments

Comments


bottom of page