Hima Das wins fourth gold in 15 days, Anas also claims top Spot
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 18, 2019
- 1 min read
स्प्रिंटर हिमा दास ने 15 दिनों के अंदर जीता चौथा गोल्ड
हाईलाइट
हिमा ने #ताबोरएथलेटिक्समीट में महिलाओं की 200 मीटर रेस का गोल्ड मेडल जीता हिमा ने रेस 23.25 सेकेंड में पूरी करके गोल्ड मेडल जीता अनस ने 400 मीटर की रेस में 45.40 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता
भारत की #स्टारस्प्रिंटरहिमादास ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 15 दिनों के अंदर चौथा गोल्ड मेडल जीत लिया है। हिमा ने बुधवार को चेक रिपब्लिक में ताबोर एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 200 मीटर रेस का गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने यह रेस 23.25 सेकेंड में पूरी करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। हिमा के अलावा भारत की वी.के विसमाया 23.43 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरे पायदान पर रही। यह इस सीजन का उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
Comentários