हिमाचल में शून्य से 17 डिग्री नीचे पहुंचा तापमान, देश के अन्य राज्य भी ठिठुरे
NEWS HIGHLIGHTS
द्रास में माइनस 28.7 तापमान रिकॉर्ड दिल्ली में कोहरे के कारण ट्रेनें लेट मप्र, उप्र और राज्स्थान में बढ़ी ठिठुरन
हिमाचल प्रदेश समेत कश्मीर में रविवार को एक बार फिर से जबरदस्त बर्फबारी हुई। हिमाचल के शिमला समेत सूबे के 11 शहरों का पारा शून्य और उससे नीचे लुढ़क गया है। लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग का पारा माइनस 17 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी 2008 के बाद पहली बार न्यूनतम तापमान इतना लुढ़का है। वहीं लद्दाख के द्रास में सबसे कम तापमान माइनस 28.7 रिकॉर्ड किया गया, जो कि देश में सबसे कम तापमान है।
📷ANI✔@ANIDelhi: 16 trains are running late due to fog and low visibility. 487:13 AM - Jan 28, 2019
बर्फबारी व बारिश की संभावना
हिमाचल के अलग-अलग इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई। शिमला के पास के इलाके जैसे कुफरी और नारकंडा और मनाली और डलहौजी जबरदस्त बर्फबारी हुई है। किन्नौर जिले के कल्पा का न्यूनतम तापमान -5.2, मनाली का -5, कुफरी का -4.2, डलहौजी का -1.5, पालमपुर का 0.5 और धर्मशाला का 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इस क्षेत्र में 29 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण और बर्फबारी व बारिश की संभावना है।
📷ANI✔@ANIHimachal Pradesh: A 70-year-old patient was carried on a palanquin by villagers to reach the hospital in Mandi district yesterday due to heavy snowfall. 13312:56 AM - Jan 28, 2019
दिल्ली में कोहरे का कहर
बर्फबारी का असर पूरे देशभर में दिखाई दे रहा है। जहां कई राज्यों में ठिठुरा देने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने दो से तीन दिन में यहां तापमान और गिरने की संभावना जताई है।
सोमवार को दिल्ली में कोहरे का कहर नजर आया। यहां कोहरे के कारण सोमवार को भी 16 ट्रेन निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग की मानेंं तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज दिन भर आसमान साफ रहेगा। वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कुछ क्षेत्रों में काफी खराब दर्ज किया गया।
मप्र में बढ़ी ठिठुरन
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में बर्फबारी का असर दिखाई दे रहा है। यहां सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश में भी एक बार फिर से कड़ाके की ठंड देखी जा रही है। प्रेदेश में खजुराहो, नौगांव, दतिया और बैतूल में सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी भोपाल में न्यूनतम तामपान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
📷ANI✔@ANIChamoli receives fresh snowfall; #visual of legislative assembly building at Gairsain. #Uttarakhand 2857:43 PM - Jan 27, 2019
📷ANI✔@ANIEarlier visuals of fresh snowfall from Nainital. #Uttarakhand 25010:30 PM - Jan 27, 2019
Source: Bhaskarhindi.com
Comments