Hindu New Year: Vikram Samvat 2077 started, know its importance
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 25, 2020
- 1 min read
हिन्दू नववर्ष: आज से विक्रम संवत 2077 प्रारंभ, जानें इसका महत्व

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ होता है। इस वर्ष 25 मार्च यानी कि आज से विक्रम संवत 2077 प्रारंभ हो गया है। इसे नव संवत्सर 2077 भी कहते हैं। बता दें कि, अनुसार सम्राट विक्रमादित्य के प्रयास से विक्रम संवत का प्रारंभ हुआ था। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार ही सभी व्रत एवं त्योहार आते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/hindu-new-year-vikram-samvat-2077-started-know-its-importance-117180
コメント