74 साल पहले आज के दिन ही बम धमाकों से दहला था हिरोशिमा, लाखों की हुई थी मौत
📷
हाईलाइट
6 अगस्त 1945 में जापान के हिरोशिमा शहर पर अमेरिकी वायु सेना ने परमाणु बम गिराया था
इस परमाणु हमले में 1 लाख 40 हजार लोग मारे गए थे
74 साल पहले आज ही के दिन अमेरिका के परमाणु बम ने हिरोशिमा को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। पलक झपकते ही लाखों लोगों की जान चली गई थी। जापान के शहर हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराए जाने की घटना को आज (6 अगस्त) 74 वर्ष पूरे हो गए। इस मौके पर हिरोशिमा शहर में एक घंटी बजाकर उस दिन को याद किया गया जब विश्व का पहला परमाणु हमला हुआ था। शहर के मेयर ने आगाह किया कि, विश्व भर में बढ़ता राष्ट्रवाद शांति के लिए खतरा बन चुका है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/hiroshima-marks-74th-anniversary-of-the-atomic-bombing-aug-6-1945-world-war-ii-80386
Comments