पाकिस्तान: ऐतिहासिक गुरु नानक महल में तोड़फोड़, शरारती तत्वों ने कीमती सामान बेचा
📷
हाईलाइट
पाकिस्तान के चार मंजिला गुरु नानक महल में शरारती तत्वों ने की तोड़फोड़ महल में लगे महंगे खिड़की और दरवाजों को बेच दिया गया पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है गुरु नानक महल
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ऐतिहासिक ‘गुरु नानक महल’ के एक बड़े हिस्से में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ शरारती तत्वों ने महल में तोड़फोड़ की बाद में महल से कीमती सामान भी चुरा ले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक महल में लगे महंगे खिड़की और दरवाजों को तोड़कर बेच दिया गया। फिलहाल आसपास के इलाके के लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान खान से तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/historical-guru-nanak-palace-partially-demolished-in-pakistan-punjab-province-68967
Comentários