Holi 2020 holi festival celebration around the world boryeong mud festival battle of the orange
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 4, 2020
- 1 min read
Holi 2020: भारत में ही नहीं इन देशों में भी खेली जाती है होली, कहीं कीचड़ तो कहीं संतरे का करते हैं उपयोग

हाईलाइट
दुनिया में अलग-अलग तरीकों से खेली जाती है होली
स्पेन में टमाटर और वाइन से खेली जाती है होली
इटली में लोग एक दूसरे पर फेंकते हैं संतरे
होली (Holi) का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, इसका नशा लोगों के सिर पर चढ़ता दिखाई देने लगा है। पूरे भारत में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कई देश हैं जो अपने-अपने तरीके और रीति-रिवाज से होली के त्योहार का जश्न मनाते हैं। हालांकि ये त्यौहार इन देशों में रंगों से नहीं खेला जाता, बल्कि यहां टमाटर से लेकर कीचड़ तक से लोग होली खेलते हैं। आइए जानते हैं दुनिया के अलग-अलग देशों में किस तरह मनाया जाता है होली का त्यौहार।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/holi-2020-holi-festival-celebration-around-the-world-boryeong-mud-festival-battle-of-the-orange-la-tomatina-112659
Comments