Holi 2020: Holi Festival will begin with Laddoo Fake Holi in Barsana today
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 3, 2020
- 1 min read
होली 2020: बरसाना में आज लड्डू फेक होली के साथ होगी महोत्सव की शुरुआत

रंगों का त्यौहार होली आने को है, इस त्यौहार को वैसे तो पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में इसका अलग ही महत्व है। इसकी शुरुआत बरसाने से होती है, जहां फाल्गुन शुक्लपक्ष अष्टमी को लड्डू फेक होली खेली जाती है। इस बार यह शुरुआत 3 मार्च मंगलवार यानी कि आज से होने जा रही है। यहां रंग वाली होली से पहले लड्डू, फूल और छड़ी वाली होली भी मनाई जाती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/holi-2020-holi-festival-will-begin-with-laddoo-fake-holi-in-barsana-today-112446
Comments