Holi Bhai Dooj 2020: रंगोत्सव के दूसरे दिन मनाया जाता है यह पर्व, जानें शुभ मुहूर्त
हिंदू धर्म से जुड़े कैलेंडर और पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है। वहीं रंगोत्सव के दूसरे दिन भाईदोज (भाईदूज) का त्यौहार मनाया जाता है। भाईदोज के साथ ही इस दिन चित्रगुप्त की भी पूजा की जाती है, जो इस बार 11 मार्च 2020 दिन बुधवार को पड़ रही है, इस भाईदोज पर बहनें अपने भाई की कुशलता एवं लंबी आयु की कामना के लिए उनका पूजन करती हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/holi-bhai-dooj-2020-this-festival-is-celebrated-on-the-second-day-of-rangotsav-know-auspicious-time-113773
Comments