top of page

Hollywood Actor CJ DE Mooi Suffering From Serious Health Disease

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 23, 2019
  • 1 min read

30 साल से हैं एड्स से पीड़ित, मौत दरवाजे पर और लोगों से पूछा "मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ"

📷

 

#ब्रिटेन के मशहूर #क्विजशोएगहेड्स से फेमस हुए #एक्टरसीजेडमुई इस समय बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। अपने मौजूदा हालातों की जानकारी #एक्टर ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। एक्टर ने बताया कि ​वे पिछले कई सालों से गंभीर ​बीमारी से पीड़ित हैं। उनका बचना मुश्किल है, उसके बाद भी उन्हें उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएंगे।

 

एक्टर ने ट्वीट कर बताया कि 'मैं 30 साल से #एड्स के साथ जी रहा हूं लेकिन पिछले तीन साल से मुझे जिस दर्द से गुजरना पड़ा है उससे साफ है कि मेरे पास ज्यादा समय नहीं बचा है। मैं बाहर से फिट दिखाई देता हूं, अभी भी दौड़ने जाता हूं और सोचता हूं कि मैं ठीक हो जाऊंगा। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद कर सकूं तो प्लीज मुझे बताएं।'


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/hollywood-actor-cj-de-mooi-suffer-from-a-serious-health-disease-65928


Comments


bottom of page