गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन आज,ऐसा रहा राजनीतिक सफर
📷
हाईलाइट
मुंबई में गुजराती परिवार में हुआ था अमित शाह का जन्म
बीएससी करने के बाद संभालने लगे थे पिता का कारोबार
पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज(मंगलवार) जन्मदिन है। शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई के एक व्यापारी के घर में हुआ था। उनका परिवार गुजराती हिंदू वैष्णव बनिया था। उनकी मां का नाम कुसुमबेन और पिता का नाम अनिलचंद्र शाह है। मेहसाणा में शुरूआती पढ़ाई के बाद वे अहमदाबाद गए। जहां से उन्होंने बॉयोकेमिस्ट्री में बीएससी की। उसके बाद अमित शाह प्लास्टिक के पाइप का पारिवारिक व्यापार संभालते लगे। कम उम्र में ही वे आरएसएस से जुड़ गए थे। वर्ष 1982 में कॉलेज के दिनों में शाह नरेंद्र मोदी से मिले। 1983 में वे एबीवीपी से जुड़े और छात्र जीवन में राजनीतिक रूझान बना।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/home-minister-amit-shah-birthday-today-bjp-president-life-journey-pm-modi-wishes-90479
Comments