top of page

Honda HR-V this year may be launch in India, know Potential price

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 29, 2019
  • 1 min read

Honda HR-V इस साल हो सकती है भारत में लॉन्च, इनसे होगा मुकाबला

📷

हाईलाइट

  • Honda HR-V अंतर्राष्टीय बाजार में पहले से मौजूद है

  • HR-V को पहली बार साल 2014 में पेश किया गया

  • भारत में फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया जा सकता है

 

#शानदारस्टाइल और #दमदारइंजन के साथ आने वाली #कॉम्‍पैक्‍टएसयूवी सभी को पसंद आती हैं। ऐसे में कंपनियों द्वारा बाजार में लगातार कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के #नएमॉडल पेश किए जा रहे हैं। हालांकि अब इस #सेगमेंट में होड़ लगती दिखाई दे रही है। हाल ही में #साउथकोरिया की #कंपनीHyundai ने #भारत में अपनी पहली #कॉम्पैक्टएसयूवीVenue' को पेश किया है। खबर है कि #जापानीकंपनीHonda भी अपनी कॉम्‍पैक्‍ट #एसयूवीHRV को #भारतीयबाजार में #लॉन्च करने की तैयारी में है।


बता दें कि #HondaHRV अंतर्राष्टीय बाजार में पहले से उपलब्ध है और इस कार का भारतीय ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने दिल्‍ली स्‍थित अपने डीलर्स को Honda HR-V दिखाई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रॉडक्‍शन इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/honda-hr-v-this-year-may-be-launch-in-india-know-potential-price-66492


Commenti


bottom of page