Honda launches 2019 CBR650R in India, learn Price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
#भारत में #लॉन्च हुई #2019HondaCBR650R, जानें कीमत
📷
हाईलाइट
2019 Honda CBR650R में कई अपडेट
इस साल कंपनी 15 उत्पाद करेगी पेश
कंपनी ने अन्य बाइक्स को किया अपडेट
लंबे समय से चर्चा में रहने वाली #जापानीकंपनी Honda की शानदार #स्पोर्ट्सबाइकCBR650R भारत में लॉन्च हो गई है। होंडा #मोटरसाइकलएंडस्कूटरइंडिया (एमएमएमआई) ने #HondaCBR650R की बुकिंग पहले ही शुरु कर दी थी। बता दें कि नई 2019 Honda CBR650R बाइक को पिछले साल नवंबर में हुए EICMA में प्रदर्शित किया गया था। यह बाइक भारत में Honda CBR650F को रिप्लेस करेगी। इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.7 लाख रुपए है।
इंजन होंडा की इस #स्पोर्ट्सबाइक में 649cc चार सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, यह इंजन लिक्विड कूलिंग के साथ आता है। इस बाइक का इंजन 12,000rpm के साथ 94bhp पावर जेनरेट करती है और 64Nm का पीक टॉर्क देती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/honda-launches-2019-cbr650r-in-india-learn-price-and-features-65926
Comments