How to use saffron in winter, know the five benefits of saffron
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 5, 2020
- 1 min read
Health: सर्दियों के मौसम में केसर का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक, जानिए इसके पांच फायदे

सर्दियों के मौसम में केसर का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है। केसर की तासीर गर्म होने के चलते, इसे कम मात्रा में सेवन करने की सलाह दी जाती है। केसर दुनिया में सबसे महंगे मसालों में से एक है। इसी वजह से इसे रेड गोल्ड यानी कि लाल सोना कहा जाता है। बता दें कि केसर का सबसे बड़ा उत्पादक देश ईरान है, जो पूरी दुनिया के कुल उत्पादन में 90 फीसदी हिस्सेदारी रखता है। वहीं भारत की बात की जाए तो, दुनिया में भारत तीसरे स्थान पर सबसे बड़ा केसर उत्पादक देश है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/health/news/consuming-saffron-in-the-winter-season-is-considered-very-beneficial-for-health-191768
Komentáře